06/09/2023
स्टेट डिजास्टर रेस्पॉन्स फोर्स ने दिया प्रशिक्षण
अल्मोड़ा। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशों के क्रम में व जनपद न्यायाधीश जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा के मार्गदर्शन में बुधवार को जिला जजी सभागार में स्टेट डिजास्टर रिसपोन्स फोर्स द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोडा के पराविधिक कार्यकर्ताओं, पैनल अधिवक्तागणों को जनपद में गठित आपदा प्रबंधन की कमेटी के सदस्यों को प्राकृतिक व अप्राकृतिक आपदा के समय तत्कल राहत व बचाव आदि कार्यों को त्वरित व प्रभावी रूप से संपादित किये जाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर एस०डी०आर०एफ० की टीम के सदस्यों रवि भारद्वाज, गिरदेश जोशी व नीरज परछाई द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।