अल्मोड़ा: 2.78 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार
अल्मोड़ा। युवाओं एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को नशे के मकड़जाल से बचाने हेतु नशे के तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु प्रदीप रायवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों एवं एसओजी टीम को सख्त निर्देश दिये गये हैं। जिसके अनुपालन में नशे के तस्करों को अल्मोड़ा पुलिस लगातार गिरफ्तार कर रही है।
06 जून, सोमवार को SOG अल्मोड़ा एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा एसओजी की सूचना पर बेस तिराहे अल्मोड़ा के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी ली। तलाशी लेने पर संजय टम्टा (19 वर्ष) पुत्र नरेश राम टम्टा निवासी बेरापोखरा रामपुर रोड पंचायत घर हल्द्वानी जिला नैनीताल के कब्जे से 27.80 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 2,78,000 रुपए) बरामद करते हुए गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में धारा 8/21 एन0डी0पी0एस0 एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है।
उक्त सम्बन्ध में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि जल्द और अधिक लाभ प्राप्त की चाह में ये तस्कर युवाओं की रगों में जहर घोलने का व्यापार करता है। इसका खास फ़ोकस युवाओं पर ही था, इसका मकसद नशे का सामान स्मैक बेचकर युवाओं को नशे का आदी बनाना था। नशा तस्कर युवक को गिरफ्तार किए जाने पर SSP ALMORA द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रुपए नगद इनाम से पुरस्कृत किया है।
पुलिस टीम में ये रहे शामिल-
उपनिरीक्षक सुनील धानिक प्रभारी एसओजी
उपनिरीक्षक बिशन लाल चौकी प्रभारी NTD
उपनिरीक्षक सौरभ भारती SOG
आरक्षी राजेश भट्ट
आरक्षी दीपक खनका
आरक्षी राकेश भट्ट
आरक्षी धनी राम कोतवाली