12/12/2022
स्टेडियम निर्माण के भरान कार्य की गुणवत्ता पर जताई आपत्ति
श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल विवि के छात्र संघ विवि प्रतिनिधि अमन पंवार ने चौरास परिसर में चल रहे स्टेडियम निर्माण के लिए चल रहे भरान कार्य में गुणवत्ता का ध्यान न रखे जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इस संदर्भ में प्रति कुलपति को दिए ज्ञापन में उन्होंने कहा कि जहां पर मलबा भरान का कार्य किया जा रहा है उसकी सुरक्षा दीवार की बुनियाद कच्ची है। इसी कच्ची बुनियाद के ऊपर मलबे को डाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेलवे एवं विवि प्रशासन की ओर से इस मामले में अनदेखी बरती जा रही है। कहा यदि दो दिन के अंदर इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो वह छात्रों को साथ में लेकर आंदोलन करने व रेलवे के वाहनों को गेट से अंदर नहीं जाने देने के लिए विवश हो जाएंगे।