एसएसपी ने अल्मोड़ा परिसर में लगाई साइबर क्राईम की जागरूकता पाठशाला
अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचंद्र राजगुरु द्वारा सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा में बीएड व एमएड प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षणार्थियों के मध्य साइबर क्राइम अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षा संकाय की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर भीमा मनराल द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। एसएसपी द्वारा उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि वर्तमान परिदृश्य में साइबर अपराधों के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत साइबर अपराध सबसे बड़ी चुनौती के रूप में हम सब के सामने है, साइबर अपराधियों द्वारा आए दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है और लोग जागरूकता के अभाव में इनके लालच व झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई गँवा रहे हैं। इससे बचाव के लिए जागरूक होने की जरूरत है। साइबर अपराधियों के द्वारा इंटरनेट मीडिया को साइबर क्राइम का एक सशक्त माध्यम बनाकर प्रयोग किया जा रहा है। कोई भी एप इंस्टाल करते समय कम से कम व्यक्तिगत जानकारी शेयर करें। हमें अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को सावधानी व सतर्कता के साथ प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने साईबर अपराध के प्रकार जैसे हैकिंग, फिशिंग आदि व साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी देते हुए बताया कि साइबर ठगी का शिकार होने पर शीघ्र हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करें ताकि पैसा साइबर ठग के हाथों में जाने से रोका जा सके। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब देकर उनकी शंकाओं का समाधान किया गया। कार्यक्रम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक व पीआरओ/प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती द्वारा सोशल मीडिया, एटीएम क्लोनिंग, आधार कार्ड से होने वाले फ्रॉड, वीडियो कॉलिंग से होने वाले साईबर अपराध, एआई टूल से होने वाले साईबर अपराध आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई और प्रशिक्षार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नो के जवाब देकर साइबर अपराध से बचाव के उपाय बताए गए। जागरुकता कार्यक्रम के दौरान डॉ. रिजवाना सिद्दीकी, डॉ. संगीता पवार, डॉ. नीलम, पूजा प्रकाश, ललिता रावत, मनोज आर्या, देवेन्द्र चम्याल, शोधार्थी कुन्दन लटवाल, प्रकाश भट्ट, मनदीप कुमार टम्टा समेत पीएचडी स्कोलर, बीएड और एमएड प्रशिक्षु छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।