12/07/2023
एसएसजे विवि के बीएड एवं एमएड पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू
अल्मोड़ा। शैक्षिक सत्र 2023-24 के लिए सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा के बीएड एवं एमएड, प्रथम सेमेस्टर पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के प्रो गिरीश चन्द्र शाह ने दी है। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ssju.ac.in में कर सकते हैं। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा बीए, बीएससी, बीकॉम, द्वितीय सेमेस्टर, चतुर्थ सेमेस्टर, छठे सेमेस्टर और स्नातकोत्तर द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर की सेमेस्टर परीक्षाओं के आवेदन के लिए आवेदन परीक्षा फॉर्म भी ऑनलाइन माध्यम से आमंत्रित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही बैक, सीओपी एवं पूर्व विद्यार्थी की परीक्षाओं का आवेदन भी ऑनलाइन परीक्षा पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा।