एसएसजे परिसर में छात्र संघ चुनाव को लेकर सक्रिय हुए संभावित प्रत्याशी

अल्मोड़ा। एसएसजे परिसर में छात्र संघ चुनाव की तिथि घोषित होते ही चुनाव प्रचार तेज हो गया है। संभावित दावेदारों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसके लिए चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदार और उनके समर्थक विद्यार्थी घर-घर जाकर संपर्क साधने में जुट गए हैं। एसएसजे परिसर अल्मोड़ा में खास तौर पर एबीवीपी, एनएसयूआई के साथ ही टाइगर ग्रुप भी सक्रिय है। दरअसल, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों और महाविद्यालय में 7 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित की गई है। ऐसे में विश्वविद्यालय और परिसर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई है। संभावित दावेदार और उनके समर्थक पंफलेट के माध्यम से समर्थन जुटाते दिख रही हैं। वहीं नगर के विभिन्न मोहल्लों में भी दावेदार और उनके समर्थकों की सक्रियता दिखाने लगी है। सोशल मीडिया पर भी चुनावी प्रचार तेजी से शुरू हो गया है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!