ईओ की नियुक्ति न होने पर चरमरा रही पालिका की व्यवस्थाएं: नगर पालिका अध्यक्ष

श्रीनगर गढ़वाल।  नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी ने कहा कि पालिका में अधिशासी अधिकारी(ईओ) की नियुक्ति न होने से पालिका की व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं। उन्होंने शासन-प्रशासन पर शहर एवं पालिका के कर्मचारियों की अनदेखी का आरोप लगाया। कहा बजट न होने से सफाई व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो रही है। साथ ही कर्मचारियों का वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है।
पालिका कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में पूनम तिवाड़ी ने कहा कि सरकार ने गत 31 दिसंबर को नगर निगम के गठन का जीओ जारी किया। तीन जनवरी को बोर्ड भंग कर प्रशासक को नियुक्त किए जाने की अधिसूचना जारी हुई। उसके उपरांत सात जनवरी को ईओ को पद से मुक्त कर दिया था। इस मामले में हाईकोर्ट में दायर याचिका पर 13 जनवरी को पालिका को बहाल करने का निर्णय आया। जिस पर उन्होंने 20 जनवरी को बतौर पालिका अध्यक्ष पुन: पदभार ग्रहण किया। लेकिन तब से लेकर अभी तक शासन द्वारा श्रीनगर पालिका में ईओ की तैनाती नहीं की गई। कहा इससे विगत माह से नियमित एवं आउटसोर्सट कर्मचारियों का वेतन, पेंशन भुगतान लटका हुआ है। सफाई व्यवस्था में चल रहे वाहनों के ईधन के बिलों के भुगतान न होने के कारण वाहन पालिका परिसर में खड़े हो गए हैं। कहा वेतन न मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। इस संदर्भ में कर्मचारी यूनियन ने उन्हें ज्ञापन दिया है जिसे शासन-प्रशासन को भेज दिया गया है। कहा यदि इस समस्या का अविलंब समाधान नहीं हुआ तो शहर की सफाई व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा जाएगी, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन की होगी।