सृजन पत्रिका के द्वितीय अंक का कुलपति ने किया लोकार्पण
अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के शिक्षा संकाय के प्राध्यापकों एवं प्रशिक्षुओं की ओर से संकायाध्यक्ष शिक्षाविद प्रो. भीमा मनराल के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव पर तैयार सृजन पत्रिका का लोकार्पण कुलपति प्रो. एनएस भंडारी ने किया। कुलपति प्रो. भंडारी ने विशेष तौर पर शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो.भीमा मनराल को उनके निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सृजन पत्रिका को नया कलेवर देने के लिए शुभकामनाएं दीं। साथ ही प्रशिक्षु रचनाकारों को आगे भी इसी लगन एवं प्रतिबद्धता के साथ सृजनात्मक कौशल एवं नवाचारी सोच विकसित करने का आह्वान किया। प्रो. भीमा मनराल ने बताया कि इस सृजन पत्रिका के द्वितीय अंक में शिक्षा संकाय की ओर से निष्पादित उत्कृष्ट कार्यों एवं अभिनव सामाजिक पहलुओं पर आधारित चुनिंदा लेखों प्रकाशित किया गया है। उन्होंने बताया कि सीमित संसाधनों के बीच शिक्षा संकाय की ओर से नवांगतुक लेखकों की लेखन क्षमता एवं सृजनात्मकता को अभिप्रेरित करने का यह पत्रिका भरसक प्रयास कर रही है।