वरिष्ठ नागरिकों को दी उनके विधिक अधिकारों की जानकारी

अल्मोड़ा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा बुधवार को विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर जिला पंचायत परिसर श्रम विभाग में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शचि शर्मा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा द्वारा शिविर में उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों व अन्य को वरिष्ठ नागरिकों के लिए कानूनी सेवाएं नालसा योजना 2016, वरिष्ठ नागरिकों के माता-पिता के भरण-पोषण और कल्याण अधिनियम 2007, कल्याणकारी योजनाओं, साइबर अपराध, साइबर बुलिंग, साइबर स्टोकिंग आदि की जानकारी दी गई व वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करने हेतु प्रेरित किया गया। शिविर में आगामी 14 सितम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भी जानकारी दी गई एवं पम्फ़लेट व सरल कानूनी ज्ञानमाला पुस्तकों का वितरण किया गया। शिविर में आशा पुरोहित सहायक श्रमायुक्त, राबिया परवीन श्रम प्रवर्तन अधिकारी व पैरा लीगल वालिंटियर गोविन्दी बिष्ट व भावना आर्या उपस्थित रहीं।


Exit mobile version