देवभूमि नगर उद्योग व्यापार मंडल की चुनाव प्रक्रिया शुरू

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अल्मोड़ा नगर इकाई के चुनाव प्रक्रिया नन्दादेवी मन्दिर के गीता भवन में आरम्भ हो चुकी हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी की अध्यक्षता में सह निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट एवं यूसूफ तिवारी द्वारा विभिन्न पदों के प्रत्याशियों को नामांकन पत्र एवं चुनाव नियमावली जारी की गई। देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल अल्मोड़ा के सदस्यता प्रभारी राजेन्द्र तिवारी ने बताया कि अल्मोड़ा नगर में 2300 के लगभग व्यापारियों की सदस्यता पूर्ण हो चुकी है। जांच कमेटी द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी त्रिलोचन जोशी ने बताया कि 13 फरवरी मंगलवार को चुनाव कार्यालय गीता भवन नन्दादेवी मन्दिर में प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक नामांकन फार्म जमा किए जाएंगे। 14 फरवरी को नामांकन पत्रों की जाँच होगी एवं 15 फरवरी को प्रत्याशियों की नाम वापसी एवं 16 फरवरी को प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटन किये जायेंगे। 25 फरवरी को आम मतदान होगा एवं उसी दिन अपराह्न 03 बजे से मतगणना आरम्भ होगी और देर सायं परिणाम घोषित होंगे। सह निर्वाचन अधिकारी विनीत बिष्ट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए अनिल गुरूरानी, हिमाँशु काण्डपाल, संजय साह( रिक्खू), हरीश बिष्ट, मो नौशाद, दीपेश चन्द्र जोशी एवं उपाध्यक्ष पद के लिए आनन्द सिंह भोज, भीमा पवार, दीपक जोशी, महिला उपाध्यक्ष मनु गुप्ता, चन्द्रा रावत एवं महासचिव पद पर रोहित साह और दीप चन्द्र जोशी एवं उपसचिव पद पर अमन टकवाल और जयप्रकाश तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए हिमाँशु बिष्ट एंव रोहित लाल ने नामांकन पत्र खरीदे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version