श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में सहायक परीक्षा नियंत्रक भर्ती की होगी जांच
देहरादून। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में दो सहायक परीक्षा नियंत्रकों की नियुक्ति की जांच होगी। कुलपति डा. पीपी ध्यानी ने रिटायर जज की अध्यक्षता में जांच के लिए छह सदस्यों की कमेटी बना दी है। जिसकी रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे कार्रवाई होगी।
चार साल पूर्व श्रीदेव सुमन विवि में सहायक परीक्षा नियंत्रकों की भर्तियों निकली थीं। जिसमें डा. हेमंत सिंह बिष्ट और वीर लाल का चयन कर उन्हें नियुक्ति दे दी गई थी। लेकिन अब उनकी नियुक्ति में अनियमितता और दस्तावेज संदिग्ध होने की शिकायत मिली है। जिसके आधार पर जांच के आदेश किए गए हैं। जांच के लिए रिटायर जज न्यायमूर्ति केडी शाही की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई है। जिसमें उच्च शिक्षा निदेशक, विवि की कार्यपरिषद के सदस्य डा. एके श्रीवास्तव,विवि के कुलसचिव,प्रौद्योगिकी विवि के कुलसचिव आरसी गुप्ता और दून विवि के कुलसचिव भी शामिल हैं। नियुक्ति से पूर्व इन सहायक परीक्षा नियंत्रकों ने जो दस्तावेज जमा करवाए थे उनका भी सत्यापन कराया जा रहा है। इसके अलावा इस पूरी प्रक्रिया में जो भी अधिकारी शामिल थे उनकी भूमिका की भी जांच करवाई जा रही है। डा. पीपी ध्यानी ने बताया कि इन दोनों की नियुक्ति में अनियमितताओं की आशंका का संज्ञान लेते हुए उन्होंने जांच कमेटी बनाकर जांच बैठाई है।