स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और पिथौरागढ़ की जीत

देहरादून(आरएनएस)। खेल विभाग की ओर से राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित अंडर-19 राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के दूसरे दिन स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर देहरादून और स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ ने अपने-अपने मुकाबले जीते। पवेलियन ग्राउंड में गुरुवार को मैच खेले गए। जिला क्रीड़ा अधिकारी रविंद्र भंडारी ने बताया कि पहला मैच महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और चंपावत के बीच हुआ। इसमें स्पोर्ट्स कॉलेज ने 04-0 के अंतर से जीत दर्ज की। स्पोर्ट्स कॉलेज की ओर से आशीष ने 02, आर्यन और राहुल ने 01-01 गोल किया। दूसरा मैच स्पोर्ट्स कॉलेज पिथौरागढ़ और देहरादून के मध्य खेला गया, इसमें पिथौरागढ़ 01-0 से विजयी रहा। पिथौरागढ़ के लिए लवराज ने गोल किया। तीसरे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल हल्द्वानी को पिथौरागढ़ ने 01-0 से शिकस्त दी। पिथौरागढ़ की ओर से प्रियांशु ने गोल किया। वहीं, चौथे मैच में स्पोर्ट्स हॉस्टल देहरादून ने टिहरी गढ़वाल को 06-01 के बड़े अंतर से हराया। स्पोर्ट्स हॉस्टल की ओर से अमन ने 02 गोल, आलोक, कुणाल, साहिल, नितिन ने 01-01 गोल किया। पांचवें मैच में हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल के मध्य खेला गया। इसमें पौड़ी 01-0 के अंतर से विजयी रहा। छठा मैच में रुद्रप्रयाग ने ऊधमसिंहनगर को 01-0 के अंतर से हराया। रुद्रप्रयाग की ओर से करण ने 01 गोल किया। सातवां मैच अल्मोड़ा और चमोली के मध्य हुआ। जिसमें चमोली 02-01 से विजयी रहा। चमोली की ओर से विनोद और समीर ने 01-01 गोल दागा।

error: Share this page as it is...!!!!