कंटेनमेंट जोन में की जा रही विशेष चौकसी

रुडकी। क्षेत्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मरीजों को देखते हुए जहां जहां भी कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं उनमें विशेष चौकसी बरती जा रही है। नगर पालिका द्वारा इन स्थानों पर सुबह व शाम के समय सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है। क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के कई मामले हाल ही में सामने आ चुके हैं। इन सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजकर उपचार कराया जा रहा है। लेकिन इनके आवास व मोहल्लों को पाबंद कर दिया गया है। पाबंद रहने वाले लोगों को संक्रमण अपनी चपेट में न ले इसके लिए नगर पालिका सुबह व शाम सेनेटाइजेशन करा रही है। पाबंद क्षेत्र में रहने वाले लोगों को आवश्यक खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराई जा रही है। कार्यवाहक शहर चौकी प्रभारी बलवंत सिंह ने बताया कि नगर क्षेत्र में जहां जहां भी कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं वहां पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। किसी भी व्यक्ति को बाहर या भीतर जाने की अनुमति नहीं है।

शेयर करें..