सोशल मीडिया पर असलहों की नुमाइश, छह गिरफ्तार

हरिद्वार। सोशल मीडिया पर असलहों की नुमाइश कर खौफ का माहौल बनाने के आरोप में छह युवकों को सीआईयू और रानीपुर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी युवकों के कब्जे से पांच देसी तमंचे, जिंदा कारतूस और एक लाइसेंसी असलहा बरामद हुआ है। पुलिस ने एक युवक के पिता पर लाइसेंसी असलहे के दुरुपयोग के आरोप में भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों के मोबाइल फोन से असलहों की नुमाइश करते हुए बनाए गए वीडियो और फोटोग्राफ भी पुलिस को मिले हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने असलहों की नुमाइश करने के मामले सामने आने पर अधीनस्थों को सख्त कार्रवाई की हिदायत दी थी। सोमवार को एसएसपी कार्यालय रोशनाबाद में प्रभारी एसपी क्राइम रेखा यादव ने बताया कि एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस इस तरह की गतिविधियों में शामिल युवकों पर निगाह रखे हुए थी। बकौल एसपी क्राइम कि सीआईयू एवं रानीपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भेल स्टेडियम के पास चार युवकों को पकड़ लिया, जिनके कब्जे से चार देसी तमंचे एवं कारतूस मिले। कोतवाली लाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम अर्पित त्यागी पुत्र राजीव त्यागी निवासी हरिगिरी एनक्लेव नवोदय नगर सिडकुल, मयंक त्यागी पुत्र बृजेश त्यागी निवासी टिहरी विस्थापित रानीपुर, उज्ज्वल चौहान उर्फ मिक्की पुत्र सतीश निवासी पंजनहेड़ी कनखल एवं अमन कुमार पुत्र गजेंद्र सिंह निवासी सी- 8सुभाष नगर ज्वालापुर बताए। एसपी क्राइम ने बताया कि एक आरोपी उज्जवल चौहान के खिलाफ कनखल थाने में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज चला आता है। आरोपियों के मोबाइल फोन में असलहों का प्रदर्शन करते हुए बनाए गए कई वीडियो एवं फोटो मिले हैं, जिन्हें वे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हुए आमजन में खौफ पैदा करने का प्रयास कर रहे थे।


Exit mobile version