स्माईल टीम ने परिजनों से बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाया
अल्मोड़ा। ऑपरेशन स्माईल टीम व अल्मोड़ा पुलिस ने अपने परिजनों से बिछड़कर भटक रहे बालक को उसके परिजनों से मिलाया। कोतवाली अल्मोड़ा की गश्त कर रही पुलिस टीम को ड्यूटी के दौरान चम्पानौला, जाखनदेवी के पास एक बालक रोते हुए घूमता मिला। पुलिस द्वारा बालक से उसके परिजनों के बारे में पूछा गया तो नहीं बता पाया, पुलिस टीम ने सुरक्षा की दृष्टिगत बालक को कोतवाली अल्मोड़ा पर रखा और ऑपरेशन स्माईल टीम को इसके बारे में जानकारी दी। ऑपरेशन स्माईल टीम और चाइल्ड हेल्प लाईन अल्मोड़ा को साथ लेकर काफी प्रयास करने के बाद बालक द्वारा अपने परिजनों के संबंध में जानकारी दी गई। बालक के द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर बिहार निवासी व्यक्तियों से पूछताछ की गई, तो काफी प्रयास करने के बाद बालक के भाई से संपर्क हुआ। स्माइल टीम द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन की मौजूदगी में उक्त नाबालिक बालक निवासी ग्राम पुराहा थाना साठी पश्चिम चंपारण बिहार को उसके बड़े भाई प्रमोद पासवान पुत्र धुरंधर पासवान निवासी ग्राम पुराहा थाना साठी पश्चिम चम्पारण, बिहार के सुपुर्द किया। अपने भाई को सकुशल पाकर प्रमोद पासवान द्वारा अल्मोड़ा पुलिस, स्माइल टीम का आभार व्यक्त किया।