अल्मोड़ा: विदेशी मदिरा की 23 दुकानों का ई टेंडरिंग से हुआ आवंटन

अल्मोड़ा। जनपद में ई-टैण्डर प्रक्रिया के अन्तर्गत जनपद के लिए निर्धारित लक्ष्य 134 करोड़ रू0 के सापेक्ष 103 करोड़ रू0 की मदिरा की दुकानों का व्यवस्थापन किया गया। जिनमें विदेशी मदिरा की 23 तथा देसी मदिरा की 12 दुकानों का आवंटन ई-टैण्डर के माध्यम से उच्चतम बोलीदाता को किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय आवंटन समिति के सम्मुख वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए जनपद के विदेशी मदिरा की कुल 31 तथा देसी मदिरा की 26 दुकानों के लिए ई-टैण्डर प्रक्रिया द्वारा आनलाईन प्राप्त आवेदनों पर दुकानों का आवंटन किया गया है।
उन्होंने बताया कि विदेशी मदिरा की 08 तथा देशी मदिरा की 14 दुकानों के लिए कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ जिनका व्यवस्थापन ई-टैण्डर के माध्यम से दूसरे चरण में 04 मार्च, 2021 से 12 मार्च, 2021 तक किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिन मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन नहीं हो पाया है इच्छुक व्यक्ति जिला आबकारी अधिकारी एवं क्षेत्रीय आबकारी निरीक्षकों से जानकारी प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट, मुख्य कोषाधिकारी हमेन्द्र प्रकाश गंगवार, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित कुमार लाम्बा, जिला आबकारी अधिकारी मीनाक्षी टम्टा, आबकारी निरीक्षक तारा चन्द्र पुरोहित, चन्दन सिंह लटवाल, राजेन्द्र चैसाली सहित अन्य विभागीय कर्मचारी व मदिरा व्यवसायी उपस्थित थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version