06/11/2021
स्मैक की तस्करी में दो गिरफ्तार
रुड़की। सात ग्राम स्मैक के साथ पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। गोशाला तिराहा के पास दो युवकों को चैकिंग के दौरान रोका गया। पूछताछ कि गई। पहले युवक ने अपना नाम उवेश पुत्र खलील अहमद निवासी ग्राम पाडली गुज्जर कोतवाली गंगनहर एवं दूसरे युवक ने अपना नाम मुद्दसिर पुत्र शाहदाब निवासी पाडली गुज्जर कोतवाली गंग नहर जिला हरिद्वार बताया। जिनके कब्जे से सात ग्राम स्मैक बरामद की गयी। गंगनहर कोतवाली इंस्पेक्टर अमरजीत सिंह ने बताया कि उवेश और मुद्दसिर की गिरफ्तारी में उप निरीक्षक संदीप चौहान, कांस्टेबल हसन जैदी और विनोद बड़थ्वाल शामिल रहे।