लक्सर में हुए हादसे में पुरकाजी के युवक की मौत

रुड़की।  पुरकाजी-हरिद्वार हाईवे पर अज्ञात वाहन चालक बाइक सवार को टक्कर मारकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भिजवाया, पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शिनाख्त कराने पर युवक पुरकाजी क्षेत्र का निकला। पुलिस परिजनों की सहमति से शव का पोस्टमार्टम करा रही है।

बीती रात करीब 11 बजे पुरकाजी-हरिद्वार नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी और वाहन सहित फरार हो गया। टक्कर लगने से बाइक चला रहा करीब 25 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल होकर गिर गया। किसी राहगीर ने सड़क पर घायल युवक के पड़े होने की जानकारी खानपुर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और घायल युवक को लक्सर के सरकारी अस्पताल भेजा। वहां से उसे रुड़की के सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। उधर, खानपुर की पुलिस ने रात में ही मशक्कत कर युवक की शिनाख्त करा दी। एसओ संजीव थपलियाल ने बताया कि युवक जोगेंद्र पुत्र साधूराम पुरकाजी (मुजफ्फरनगर) के सेठपुरा गांव का रहने वाला था। मंगलवार को वह बाइक लेकर किसी से मिलने लक्सर क्षेत्र में आया हुआ था। अंधेरा होने के बाद वापस लौटते समय हादसा हुआ है। बताया कि परिजनों के आने के बाद उनकी सहमति से शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन तहरीर देंगे तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version