मेला अस्पताल में नर्सिंग आफिसर को किया सम्मानित

हरिद्वार(आरएनएस)। विश्व नर्सिंग दिवस के अवसर पर मंगलवार को मेला अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मेला अस्पताल में नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर सरिका और रजनी को मेला अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने बैच लगाकर सम्मानित किया। इस दौरान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर एवं नर्सिंग ऑफिसर ने केक काटकर एक-दूसरे को नर्सिंग दिवस की शुभकामनाएं दी। सीएमएस डॉ. राजेश गुप्ता ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में नर्स का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा डॉक्टर अस्पताल का दिमाग है, तो नर्स अस्पताल का दिल है। दिमाग बंद हो जाए तो दिल चलता रहता है, लेकिन दिल बंद हो जाए तो दिमाग भी काम करना बंद कर देता है। उन्होंने फ्लोरेंस नाइटिंगेल के बारे में नर्सों को विस्तार से बताया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. मनोज द्विवेदी, डॉ.विवेक तिवारी, डॉ. निशात अंजुम, डॉ. तेजस्विता बिष्ट,अशोक कालरा, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राकेश अग्रवाल, सुनीता आर्या, बबीता गिरी, हेमवंती, प्रमीला, ऐलियमा और नर्सिंग आफिसर श्वेता भारद्वाज, अंजु पुंडीर, हिमानी थपलियाल, वर्णिमा, लक्ष्मी ध्यानी, ममता, रोजलीन, निधी सिंघल, संगीता रानी मौजूद रही।


Exit mobile version