कार चोरी हुई सितारगंज से, मिली सीतापुर, 2 गिरफ्तार

चोरी हुई होंडा सिटी कार को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद से बरामद कर लिया है। पुलिस ने दो चोरों को भी गिरफ्तार किया है।कोतवाल सलाउद्दीन खान ने कहा 15 मार्च को होंडा सिटी कार चोरी हुई थी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने कार स्वामी मतलब के पुत्र मो. साजेब निवासी गौरीखेड़ा को साथ लेकर अमरिया, पीलीभीत, लखीमपुर और सीतापुर आदि क्षेत्रों में वाहन व चोरों की तलाश की। कहा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र हरगांव सीतापुर से आरोपी मैराज पुत्र मुनीम निवासी मुसाहा ननसोहा थाना रामकोट जिला सीतापुर, उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया उसका पार्टनर उमर पुत्र लतीफ निवासी बड़ागांव थाना जिला सीतापुर चोरी की गाडिय़ां खरीदता है। मैराज के अनुसार उसने चोरी की कार उमर को ही बेची थी। जिस पर पुलिस ने उमर को भी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई होंडा सिटी कार बरामद कर ली। पुलिस दोनों आरोपियों को मय कार सितारगंज ले आयी। टीम में कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सलाहउद्दीन, चौकी प्रभारी सरकड़ा हरविन्दर कुमार, एसआई धीरेन्द्र सिंह परिहार, एसओजी प्रभारी कमल हसन, एसआई अशोक कांडपाल, कांस्टेबल बलवंत सिंह, नासिर हुसैन, भूपेंद्र मौजूद रहे।