सिंचाई विभाग इंजीनियर्स कप चैंपियन बना

देहरादून(आरएनएस)। द्वितीय इंजीनियर्स कप-2024 में सिंचाई विभाग ने आरडब्लूडी को आठ विकेट से हराकर फाइनल ट्रॉफी अपने नाम की। कुआंवाला में गुरुवार को खिताबी मुकाबला खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरडब्लूडी ने 16.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 107 रन का लक्ष्य दिया। टीम के लिए राहुल नेगी ने 41 गेंद में 39 रन, अभिषेक रावत ने 31 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। सिंचाई विभाग की ओर से नितिन सोनी ने 04 ओवर में 16 रन देकर 05 विकेट लिए, अंकित धीमान ने 2.5 ओवर में 16 रन देकर 04 विकेट चटकाए। जबाव में सिंचाई विभाग ने 12.4 ओवर में दो विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम लगातार दूसरी बार चैंपियन बनी। सिंचाई विभाग के लिए प्रकाश बिष्ट ने 36 गेंद में 07 चौके, 05 छक्के की मदद से 73 रन की शानदार पारी खेली। सिंचाई विभाग के नितिन सोनी को मैन ऑफ द मैच, आरडब्लूडी के राहुल को फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज प्रकाश बिष्ट, बेस्ट बैट्स मैन नीरज, बेस्ट बोलर नितिन सोनी चुने गए। मुख्य अतिथि अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग विभु विश्वामित्र रावत, अधिशासी अभियंता अनिल कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। मौके पर मुकेश भट्ट, चितरंजन जोशी, विकास अंथवाल, डीपीएस रावत, ईश्वर सिंह रावत, संदीप राणा, सुरेश जोशी आदि मौजूद थे।