12/04/2023
सिंचाई कर्मी की सड़क हादसे में मौत
रुड़की। रुड़की लक्सर मार्ग पर सड़क हादसे में स्कूटी सवार 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए रुड़की सरकारी अस्पताल भेज दिया है। लक्सर क्षेत्र के गांव बहालपुरी निवासी अजय कुमार उर्फ सोनू (33) पुत्र रामचंद्र रुड़की सिंचाई विभाग में चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी था। बुधवार सुबह वह स्कूटी से ड्यूटी पर जा रहा था। इसी दौरान सोलानी नदी पुल पार करने के बाद स्कूटी किसी चीज से टकराने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।