सिमली में मकान में आग लगने से सामान जला

चमोली। तहसील के सिमली कस्बे में सोमवार सुबह एक मकान में आग लग गई। जिसके चलते मकान में रखा कई सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के मुताबिक सिमली पेट्रोल पंप के समीप बृजेश मियां के मकान में सोमवार सुबह अचानक धुआं उठने लगा। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप ले लिए। सूचना पर आसपास के ग्रामीण और कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद आग पर नियंत्रण पाया गया। मकान स्वामी बृजेश मियां ने बताया उनके मकान में शंकर बहादुर पिछले पांच सालों से किराए पर रहता है। जिसके कमरे में अज्ञात कारणों से आग लग लग गई। जिससे पूरा कमरा और सामान जल गया। थानाध्यक्ष राकेश गुसाईं ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। वहीं घटनास्थल से महज कुछ दूरी पर पेट्रोल पंप होने से यहां अफरा तफरी का माहौल रहा। बताया जा रहा है कि आग को देखते हुए पेट्रोल पंप में सर्तकता के तहत पेट्रोल वितरण बंद कर दिया गया था।


Exit mobile version