कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति का गोपेश्वर में प्रदर्शन

चमोली। जिला मुख्यालय गोपेश्वर में 20 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को उत्तराखंड अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक समन्वय समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेजा। मंगलवार को उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति ने गढ़वाल सांसद को दिये व मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा कि उनका संगठन एक लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सरकार से मांग कर रहा है, लेकिन सरकार द्वारा मांगों का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर एक रणनीति के तहत आंदोलन चलाया जा रहा है। जिसमें 20 सितम्बर को जिला और तहसील मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन, 27 को जिला स्तर पर चेतना रैली का आयोजन किया जायेगा तथा 7 अक्तूबर को प्रदेश की राजधानी में प्रदर्शन किया जाएगा। यदि इसके बाद भी सरकार नहीं चेतती है तो आगे की रणनीति तय की जायेगी। उन्होंने समन्वय समिति के सभी सदस्यों से अपील की है कि आंदोलन की रणनीति के तय कार्यक्रम के अनुसार आंदोलन को सफल बनाने के लिए एक जुट हों। इस मौके पर मुख्य संयोजक मोहन जोशी, संयोजक शंकर सिंह बिष्ट, प्रदीप चमोली, वीपी उनियाल, नवीन कौशिक, लक्ष्मी कंडारी, निखिलेश मल, संजय सेमवाल, धनी लाल शाह आदि मौजूद थे।


Exit mobile version