एसआईए का बड़ा एक्शन, गिलानी के घर समेत जमात-ए-इस्लामी की 122.89 करोड़ की संपत्ति जब्त
श्रीनगर (आरएनएस)। जम्मू कश्मीर पुलिस की प्रादेशिक जांच एजेंसी (एसआईए) ने शनिवार को हुर्रियत कांफ्रेंस नेता सैयद अली गिलानी के घर समेत प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी की पुलवामा, कुलगाम, बडगाम और श्रीनगर में 122.89 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। गिलानी का सितंबर- 2021 में निधन हो गया था।
एसआईए के मुताबिक जमात की 188 संपत्तियों की पहचान की है और उनमें से कई को जब्त कर लिया गया है और अन्य को सील करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला मजिस्ट्रेट के जमात की तीन सम्पतियों सहित गिलानी के नाम पर सम्पत्ति को जब्त करने के आदेश के कुछ दिनों बाद ये सम्पत्तियां जब्त की गई। गिलानी का यह घर श्रीनगर के बरजुल्ला इलाके में स्थित है। बरजुला का मकान जमात की सम्पति है और गिलानी के नाम पर दर्ज था।
जमात के खिलाफ यह कार्रवाई एसआईए कश्मीर द्वारा 2019 में पुलिस स्टेशन बटामालू श्रीनगर में दर्ज एक मामले की जांच के परिप्रेक्ष्य में की जा रही है।