श्रीराम सेना ने किया दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन

ऋषिकेश।  श्रीराम सेना ने डोईवाला में दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें 20 फीट ऊंची हांडी को गेहार बस्ती राजीवनगर के युवकों और 15 फीट ऊंची हांडी को राधे कृष्णा टोली केशवपुरी की युवतियों ने तोड़कर चैंपियनशिप जीती। शुक्रवार को श्रीराम सेना ने डोईवाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दही हांडी कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में 10 टीमों ने भाग लिया। इसमें 15 फीट ऊंचाई वाली दही हांडी को राधे कृष्णा टोली केशवपुरी की लड़कियों ने तोड़ा, वहीं 20 फीट ऊंची हांडी को गेहार बस्ती राजीवनगर की टोली द्वारा तोड़ा गया। श्रीराम सेना के प्रदेश संयोजक राकेश सिंह ने कहा कि श्री राम सेना के सभी कार्यकर्ता कई दिनों से इस कार्यक्रम के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे। आगे भी कई कार्यक्रम किए जाएंगे। राजीवनगर की टोली को 11000 रुपये और राधे कृष्णा टोली केशवपुरी को 3100 रुपये का नगद इनाम और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रदेश संयोजक राकेश सिंह, राजेन्द्र वर्मा, अनिल खत्री, अंकित राजपूत, अविनाश सिंह, मुकेश उनियाल, सुमित वर्मा, वैभव पाल, नितिन पंवार, जितेंद्र राजपूत, अर्जुन, गोपाल, अनुज, नरेंद्र नेगी, प्रदीप नेगी, नरेश उनियाल, राहुल, अतुल, रोमिल आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version