श्री बदरीश पंडा पंचायत ने की भूमि और भवन की मांग

नई टिहरी। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान से प्रभावित होने वाले तीर्थ पुरोहितों को विस्थापन नीति के तहत लिए जाने तथा उन्हें उचित मुआवजा तथा धाम में ही भूमि और भवन दिये जाने की मांग की है।
श्री बदरीश पंडा पंचायत अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी तथा सचिव रजनीश मोतीवाल के कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान 2025 को लागू करने से पूर्व उससे प्रभावित होने वाले तीर्थ पुरोहितों और हक हकुकधारियों के साथ न्यायोचित व्यवहार होना चाहिए। पण्डा पंचायत के अनुसार इस संबंध में प्रधान मंत्री के सलाहकार भाष्कर खुल्बे को ज्ञापन भी सौपा गया। मास्टर प्लान से विस्थापित होने वाले तीर्थ पुरोहित परिवारों को भूमि और भवन के बदले धाम में ही भूमि तथा भवन की व्यवस्था दिये जाने की मांग की गई। साथ ही भूमि भवन के वर्तमान मूल्य से आठ गुना मुआवजा दिया जाने की मांग भी की गई। श्री बदरीश पंडा पंचायत ने साफ कहा कि मास्टर प्लान से प्रभावित तीर्थ पुरोहितों से वार्ता व सहमति के बाद ही उनकी भूमि और भवनों का अधिग्रहण किया जाए। कहा मामले में सरकार की ओर से किसी भी पड़ा पंचायत समाज पर किसी तरह की जोर जबरदस्ती की गई तो इसका प्रबल विरोध विरोध किया जाऐगा।


Exit mobile version