बसपा प्रत्याशी ने टिहरी में मांगे वोट
नई टिहरी(आरएनएस)। टिहरी लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी नेम चंद ने जिला मुख्यालय सहित चंबा, काणाताल, कद्दूखाल और धनोल्टी में सघन जनसंपर्क कर वोट मांगे। बौराड़ी में आयोजित नुक्कड़ सभा में बसपा उम्मीदवार ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। बहुजन समाज पार्टी की इस देश को आगे बढ़ा सकती है। कहा कि एक ओर तो सरकार के विधायक और मंत्री धड़ल्ले से पेंशन ले रहे हैं, वहीं 60 साल सेवाएं देने वाले कर्मचारियों को पेंशन के हक से वंचित रख रहे हैं। कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र आज भी विकास के लिए तरस रहा है। कहा कि यदि जनता का आशीर्वाद मिला तो दलित, शोषित, अपवंचित, ओबीसी सहित गरीब वर्ग के लिए बेहतर योजनाएं बनाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ा जाएगा। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश सचिव सुशील पांडेय व संजय खत्री, महेश आर्य, उत्तरकाशी जिलाध्यक्ष बुद्धि लाल, दिनेश ढौंडियाल, रोशन लतान आदि मौजूद रहे।