दो राहगीरों को टक्कर मारने के बाद पलटा श्रद्धालुओं का वाहन, दो की मौत, 10 श्रद्धालु घायल

चम्पावत। मां पूर्णागिरी दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी दर्घटनाग्रस्त हो गई है। दो राहगीरों को टक्कर मारने के बाद मैक्स पलट गई। हादसे में दो राहगिरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह श्रद्धालु घायल हो गए हैं। टनकपुर के ककराली गेट के नजदीक डीपो नंबर 3 पर खड़े दो युवकों को मैक्स वाहन ने टक्कर मार दी।

हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के दौरान असंतुलित मैक्स वाहन भी पलटा 10 श्रद्धालु घायल हुए। शनिवार को सुबह एक मैक्स वाहन ने ककराली गेट के नजदीक खड़े दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। वही मैक्स वाहन में सवार 10 से अधिक श्रद्धालुओं को गंभीर चोटें आई हैं। जिन का इलाज टनकपुर के सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।। वही, तीन श्रद्धालुओं की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version