शिवालिकनगर में 22 वर्षीय महिला ने लगाई फांसी

हरिद्वार(आरएनएस)।  हरिद्वार की पॉश कॉलोनी शिवालिक नगर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली रानीपुर प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने कहा कि रविवार सुबह सूचना मिली कि शिवालिक नगर के एच कलस्टर में गृह क्लेश के चलते एक निजी बीएड कॉलेज का संचालन करने वाले व्यक्ति की पत्नी ने फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर गैस प्लांट चौकी प्रभारी विकास रावत, महिला एसआई प्रिंयका इजरायल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दुपट्टे के फंदे के सहारे लटक रहे शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान रश्मि 22 वर्ष पत्नी हरित सिंह निवासी एच-113 शिवालिक नगर के रूप में हुई। बताया कि मृतका का अपने पति से विवाद हुआ था। विवाद के बाद पति बहादराबाद क्षेत्र में अपने बीएड कॉलेज में सोने के लिए चला गया था, जिसके बाद उसने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बताया कि सुबह के वक्त नौकरानी जब घर पर पहुंची तब घर का दरवाजा बंद मिला। अंदर झांकने पर दंपति की बेटी दिखाई दी, जिसने दरवाजा खोला तब कहीं जाकर घटना की जानकारी हुई। सूचना मिलने पर पति भी मौके पर पहुंचा। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मृतका की शादी को सात वर्ष से कम समय हुआ है। परिजन भी यहां पहुंच गए हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version