शैक्षणिक संस्थानों के पास तंबाकू बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को अभियान चलाने के निर्देश
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने शैक्षणिक संस्थानों के सौ मीटर की परिधि में तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने को अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम की जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक में उन्होंने इसके लिए संयुक्त टीम बनाने को कहा। मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में डीएम की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने शैक्षणिक स्थानों के आसपास अभियान चलाने के लिए पुलिस, स्वास्थ्य और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम बनाने के निर्देश दिए। इसकी रोकथाम के लिए उन्होंने लगातार छापेमारी और चालान करने को कहा। इसके अलावा जिले भर में जागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यालयाध्यक्षों को कार्यालय में तंबाकू निषेध का प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिए हैं। सीओ विपिन चंद्र पंत ने बताया कि वर्ष 2021 में 3141 चालान कर 2.15 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक 515 चालान कर 25 हजार रुपये का समायोजन किया गया है। नोडल अधिकारी डॉ. श्वेता खर्कवाल ने अब तक किए कार्यों की जानकारी दी। बैठक में सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल, सीडीओ राजेंद्र सिंह रावत, डीपीएम गौरव पांडेय, ममता मिश्रा आदि मौजूद रहे।