गुलदार प्रभावित क्षेत्र में घूम रहे पर्यटक

चम्पावत(आरएनएस)।  चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पर्यटक घूमने जा रहे हैं। इन जगहों पर गुलदार कभी भी पर्यटकों पर हमलावर हो सकता है। वनकर्मी बाइक सवारों को जागरुक कर रहे हैं लेकिन इसका असर पर्यटकों पर नहीं पड़ रहा। टनकपुर से 22 किमी दूर सूखीढांग-अमरु बैंड के गुलदार प्रभावित क्षेत्र में पर्यटक घूमने पहुंच रहे हैं। वनकर्मियों के मना करने के बावजूद पर्यटक यहां पार्टी और फोटोग्राफी में लगे हुए हैं। एनएच से लगे यहां दो किमी के हिस्से में हमेशा गुलदार का आतंक बना रहता है। बीते कुछ दिनों पहले ही इसी क्षेत्र में गुलदार ने बाइक सवार दो युवकों पर हमला कर उन्हें घायल किया था। जिसके बाद से ही वन विभाग लगातार लोगों को जागरुक करने का काम कर रहा है। बूम रेंजर गुलजार हुसैन ने बताया कि एनएच में बाइक सवारों को जागरूक किया जा रहा है। पर्यटकों को दिन में ग्रुप में घूमने की इजाजत दी गई है। पांच बजे बाद हम दोपहिया वाहनों को अवॉइड कर रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version