श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं सरकार की प्राथमिकता

हरिद्वार। शहरी विकास मंत्री बंशीधर भगत ने रविवार को हरिद्वार पहुंचकर राज्य अतिथि गृह में कुंभ मेले की व्यवस्थाओं के संबंध में मेलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने मेलाधिकारी से संतों और मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए की जाने वाली सुविधा और सुरक्षा के इंतजामों की जानकारी ली। बंशीधर भगत ने कहा कि मेले में आये हुए संत और श्रद्धालुओं की सुविधाएं हमारी सरकार की प्राथमिकता है। कहा कि सभी इंतजामों को बेहतर रखा जाए। उन्होंने कहा कि मेले की व्यवस्थाएं दुरुस्त होंगी तो मेला भी सकुशल संपन्न होगा। उन्होंने जनपद की सीमाओं पर कोविड-19 और सैंपलिंग की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने को कहा। 72 घंटे भीतर की नेगेटिव रिपोर्ट चेकिंग पर भी सख्ती से अमल किया जाए। उन्होंने कहा कि बॉडर पर मूलभूत सुविधाओं की कमी न हो। उन्होंने मेला प्रशासन और पुलिस से आपसी समन्वय बनाकर काम करने के लिए कहा। इस मौके पर पूर्व दर्जाधारी तरुण बंसल, लव शर्मा, आशु चौधरी, अनामिका शर्मा समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!