श्रद्धालु की मौत के मामले में कार चालक पर मुकदमा

रुडक़ी। श्रद्धालु की मौत के मामले में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर किया गया है। दुघर्टनाग्रस्त कार पुलिस के कब्जे में है। अब पुलिस ने कार चालक पर अग्रिम कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। 26 जून को सचिन निवासी बहराना जिला झज्जर हरियाणा, प्रदीप, अरुण और प्रवीण कार में सवार होकर हरिद्वार की ओर जा रहे थे। इस बीच सुबह करीब पांच बजे के आसपास खटका बाईपास के पास कार अनियंत्रित होकर पलट गई थी। हादसे में सचिन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। जबकि चालक समे तीन लोग घायल हो गए थे। हादसा होता देख राहगीर घटनास्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर श्रद्धालु के शव को कब्जे में लेकर घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया था। वही दुघर्टनाग्रस्त कार को पुलिस ने कब्जे में लिया था। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि मृतक के चाचा राजू की तहरीर पर कार चालक प्रदीप निवासी बहराना जिला झज्जर हरियाणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।