शिक्षिकाओं के लिए छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय में दिया धरना

पिथौरागढ़(आरएनएस)। विद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षिकाओं की नियुक्ति की मांग को लेकर शनिवार को जीआईसी नमजला की छात्राओं न एसडीएम कार्यालय में धरना-प्रदर्शन किया। छात्राओं ने कहा कि विद्यालय में शिक्षिकाओं की भारी कमी से पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो चुका है। अभिभावक भी उनके भविष्य को लेकर चिंतित हैं। छात्राओं ने विद्यालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति न किए जाने पर 27 अगस्त से अभिभावकों को साथ लेकर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी मौके पर पहुंचकर छात्राओं की मांगों का समर्थन किया। शनिवार की सुबह स्कूल आने के बाद जीआईसी नमजला की छात्राएं स्कूल ड्रेस में ही एसडीएम कार्यालय जा पहुंची। विद्यालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति की मांग को लेकर छात्राओं ने एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। छात्राओं का कहना था कि विद्यालय में लंबे समय से शिक्षिकाओं के अधिकांश पद रिक्त हैं। 11वीं व 12वीं की कक्षा में पढ़ाने को एक भी शिक्षिका नहीं हैं। जिससे पठन-पाठन बुरी तरह प्रभावित हो चला है। 12 में से सिर्फ 5 विषयों को पढ़ाने के लिए ही शिक्षिकाएं हैं। महत्वपूर्ण विषयों की पढ़ाई ठप है। छात्राओं ने कहा कि उन्होंने अब अपने हक के लिए स्वयं संघर्ष करने की ठानी है। चेतावनी दी कि जल्द विद्यालय में शिक्षिकाओं की नियुक्ति न होने पर छात्राएं अभिभावकों के साथ मिलकर 27 अगस्त से उग्र आंदोलन शुरू करने को बाध्य होंगे। छात्राओं इस आशय का ज्ञापन भी एसडीएम के माध्यम से डीएम को भेजा। यहां निशा आर्या, अंकिता, हर्षिता बुर्फाल, अंजली आर्या, खुशबू, तनुजा, बिनी रावत, महक मपवाल, हिर्की मपवाल, विधायक प्रतिनिधि हीरा सिंह चिराल, मनोहर टोलिया, बीडीसी सदस्य योगेश सिंह, पूर्व प्रधान त्रिलोक, व्यापार संघ अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी आदि मौजूद रहे।