31/05/2023
शिक्षकों ने उठाई पुरानी पेंशन की मांग
देहरादून। शिक्षकों को पुरानी पेंशन का लाभ शीघ्र दिया जाय। बुधवार को जूनियर शिक्षक संघ की शिक्षक भवन रेसकोर्स में हुई बैठक में ये मांग उठी। बैठक में इस बात पर भी शिक्षकों ने रोष जताया कि कई आश्वासन के बाद भी अब तक कार्रवाई नहीं हुई। शिक्षकों ने कहा कि लगातार पुरानी पेंशन को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। लेकिन सरकार इस पर कार्रवाई नहीं कर रही। संघ के जिलाध्यक्ष उमेद नेगी ने कहा कि शासन को जल्द केंद्र की गाइडलाइंस के अनुसार इस पर कार्रवाई करके चंपावत की तर्ज पर सभी को पुरानी पेंशन दे देनी चाहिए। अगर जल्द इस पर अमल नहीं होता तो शिक्षक 5 जून से आंदोलन करेंगे। बैठक में डॉ विनोद बडोला,सुरेंद्र बडोनी, मोहन सेमल्टी,प्रकाश बिष्ट,मंजीत नेगी,राकेश नैनवाल,दुर्गेश भट्ट सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।