शिक्षकों ने छात्रों को बताए सफलता के मंत्र

रुड़की(आरएनएस)।  नेशनल कन्या इंटर कॉलेज खानपुर में छात्रों की परीक्षा में सफलता के लिए यज्ञ किया गया। हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट के बोर्ड परीक्षार्थियों को कक्षा नौंवी और 11वीं के छात्रों ने विदाई भी दी। प्रधानाचार्य डॉ. घनश्याम गुप्ता ने कहा कि परीक्षा को लेकर अपने मस्तिष्क पर बोझ न रखें। परीक्षा को उत्सव के रूप में स्वीकार करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनाकर समय का सदुपयोग करें। उप प्रधानाचार्य एवं संस्कृत प्रवक्ता सुरेशचन्द्र कवटियाल ने इस दौरान विधि-विधान और मंत्रोच्चार के साथ यज्ञ सम्पन्न कराया। इसके बाद भगवान की आरती कर सभी को प्रसाद का वितरण किया गया। आदित्य सामवेदी शर्मा ने कहा कि परीक्षार्थियों के लिए यह समय लगन, परिश्रम और केंद्रित होकर परीक्षा की तैयारी करने का है।


Exit mobile version