शिक्षकों की पदोन्नति पर दो संगठन आमने सामने
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2022/03/WhatsApp-Image-2022-03-09-at-9.52.12-AM-650x450.jpeg)
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)
देहरादून। उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद पर शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ और प्राथमिक शिक्षक संघ आमने सामने आ गया है। पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ ने अपनी पदोन्नति की तिथि के आधार पर वरिष्ठता सूची तैयार करने की मांग की है। जबकि प्राथमिक शिक्षक संघ ने राजकीय प्रारंभिक शिक्षा सेवा नियमावली के आधार पर पदोन्नति की मांग की है। मांग पूरी ना होने पर दोनों संगठनों ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में धरने की चेतावनी दी है। प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक को गुरुवार को ज्ञापन देकर मांग की कि पदोन्न्नति की प्रक्रिया जल्द की जाए। लेकिन इसके लिए पदोन्नति की तिथि को आधार बना कर वरिष्ठता सूची ना तैयार हो। ताकि प्राथमिक का प्रधानाध्यापक हर बार की तरह इस बार भी पदोन्नति से हर बार वंचित ना हो जाए। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र रावत ने कहा कि उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के लिए पदोन्नति सूची प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में तैनात शिक्षकों की संयुक्त वरिष्ठता में मौलिक नियुक्ति की तिथि से निर्धारित की जाए। जो कि सेवा नियमावली के अनुसार होगा। लेकिन अगर सेवा नियमावली से हटकर वरिष्ठता सूची तैयार की जाती है तो इसके विरोध में संघ के पदाधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में जिला कोषाध्यक्ष गम्भीर सिंह रावत और जिला मंत्री विनोद लखेड़ा सहित कई लोग मौजूद रहे।
![](https://rnsindianews.com/wp-content/uploads/2023/07/navneet-Banner_speed.gif)