शिक्षकों की मांग पर विधायक फर्त्याल ने सीएम को भेजा पत्र

चम्पावत। राजकीय शिक्षक संघ ने स्थानांतरण सत्र शून्य किए जाने के विरोध में विधायक पूरन सिंह फत्र्याल को ज्ञापन दिया। जिस पर विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने सीएम तीरथ सिंह रावत को शिक्षकों की मांग को जायज बताते हुए स्थानातंरण सत्र लागू करने की मांग उठाई। राशिस. के जिलाध्यक्ष पान सिंह मेहता ने सरकार की ओर से स्थानांतरण सत्र शून्य किए जाने के बाद विधायक पूरन सिंह फत्र्याल को ज्ञापन देकर शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया था। जिसमें मेहता ने कहा कि स्थानांतरण सत्र शून्य होने से स्कूलों को शिक्षक नहीं मिल पांएगे जिससे उनकी भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। इसके अलावा बीते कई सालों से एक ही स्थान पर कार्य कर रहे शिक्षकों के साथ अन्याय। जिस पर विधायक फत्र्याल ने शिक्षकों की मांग को जायज ठहराते हुए सीएम को पत्र लिखकर कहा कि अनिवार्य और अंतरमंडलीय स्थानांतरण ऑनलाइन माध्यम से करवाने की मांग उठाई है।