शिक्षक संघ ने लगाया पुलिस पर स्टाफ को प्रताड़ित करने का आरोप

रुद्रपुर। बीते दिनों पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज, काशीपुर में छात्र की संदिग्ध मौत के मामले में शिक्षक संघ ने पुलिस प्रशासन पर विद्यालय स्टाफ को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर संघ ने बैठक के दौरान निंदा प्रस्ताव पारित कर पुलिस प्रशासन से बेवजह विद्यालय स्टाफ को परेशान नहीं करने को कहा है। सोमवार को उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की गूलरभोज इकाई ने एएनके इंटर कॉलेज में बैठक की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि बीते दिनों पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज,काशीपुर में छात्र की मौत अत्यंत दुखद घटना है। दोषियों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। लेकिन पुलिस प्रशासन दोषियों को ढूंढने के बजाय विद्यालय स्टाफ को प्रताड़ित कर रहा है। जोकि बर्दाश्त से बाहर है। बैठक में पुलिस प्रशासन के इस रवैया पर चर्चा के बाद निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में डा रेनू पंत, एनके मौर्य, वरुण टम्टा, सरिता भट्ट, उर्मिला, कंचन, संदीप कुमार, अनिल कुमार आदि रहे।


Exit mobile version