अधिक फीस के खिलाफ बीईओ को दिया ज्ञापन

काशीपुर। बसपा कार्यकर्ताओं ने कुंडेश्वरी स्थित एक शासकीय अनुदान के इंटर कॉलेज पर बच्चों से ज्यादा फीस लेने और उन्हें इसकी रसीद न देने का आरोप लगाया है। बसपा कार्यकर्ताओं ने मामले में खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जांच की मांग की है। शुक्रवार को बसपा नगर अध्यक्ष चंद्रहास गौतम के नेतृत्व में बसपा कार्यकर्ताओं ने खंड शिक्षाधिकारी आरएस नेगी से मुलाकात की। जहां उन्होंने खंड शिक्षाधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि इंटर कॉलेज में पिछले 15 सालों से अभिभावकों को शिक्षण शुल्क की रसीद नहीं दी जा रही है। साथ ही एडमिशन के समय अभिभावकों से पांच-पांच हजार रुपये वसूले जा रहे हैं। जबकि विद्यालय अर्ध सरकारी है। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ज्यादा फीस होने के चलते बहुत से बच्चे पढ़ाई करने से वंचित हैं। ज्ञापन देने वालों में डॉ. एम राहुल, नवीन कुमार, विनोद कुमार, प्रेम सिंह समेत आदि मौजूद रहे।