शिक्षक सम्मान समारोह का किया आयोजन

पौड़ी। हेमवती नंदन केंद्रीय विवि बीजीआर कैंपस पौड़ी के विधि विभाग में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विधि के विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों सम्मान किया गया। कार्यक्रम में परिसर निदेशक प्रो. प्रभाकर बडोनी ने कहा कि लॉ के विद्यार्थियों का समाज में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान होता है और उनसे इस बात के अपेक्षा की जाएगी कि न्याय के लिए समाज में परस्पर अपनी भूमिका को निभाएंगे। विधि विभाग के अध्यक्ष सुभाष चंद्र गुप्ता ने कहा की विधि के विद्यार्थियों को अपनी बात कहने में रखने में जरूर कठिनाइयां होगी। समाज का विरोध भी झेलना पड़ सकता है लेकिन उसके दूरगामी परिणाम अगर समाज हित में होंगे तो निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ी उन्हें जरूर याद करेगी। प्रो. रामप्रकाश ने कहा कि सादगी सभ्यता संस्कृति और परिपाटी से कार्य करने से निश्चित रूप से लॉ के विद्यार्थियों का योगदान समाज को प्रेरणा भी देगा और उसका मार्ग भी प्रशस्त करेगा ऐसे गुण लॉ के विद्यार्थियों के अंदर कूट-कूट कर भरे होने चाहिए। कार्यक्रम में असिस्टेंट प्रो. मुकेश रावत, स्कॉलर सोना डांगरा, लोकेश कुकरेती, मीनाक्षी कुकरेती, सोनू, मोहन सिंह, अनिकेत, दिव्य अंबरी आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के संचालक सुरेंद्र सिंह राणा ने कहा कि शिक्षकों के हाथों में राष्ट्र का प्रलय और निर्माण बसा होता है और इसीलिए उनका महत्व समझा नहीं बल्कि अनुभव किया जा सकता है और वह अनुभव अनंत की पराकाष्ठा को जाता है। इस मौके पर नवीन चमोली, रोशन झा आदि शामिल थे।