भाजयुमो प्रदेश के हर विधानसभा क्षेत्र में कराएगा खेल महाकुंभ

हल्द्वानी(आरएनएस)। भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि एशियन गेम्स में भारत की शानदार सफलता ने देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने इसे सरकार की प्रभावी खेल नीति का परिणाम करार देते हुए कहा, इस सफलता से प्रेरित होकर भाजयुमो ने पूरे प्रदेश में विधानसभा स्तर पर खेल महाकुंभ का आयोजन करने का निर्णय लिया है। प्रदेश के युवाओं को राष्ट्र स्तर पर पहचान दिलाने के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 2025 तक नशा मुक्त उत्तराखंड के संकल्प को धरातल पर उतारना भी इसका मकसद है। भाजपा के कुमाऊं संभाग कार्यालय में सोमवार को पत्रकार वार्ता में शशांक रावत ने कहा कि 10 साल में एशियन गेम्स में भारत के पदकों की संख्या लगातार बढ़ी है। भाजयुमो की ओर से कराए जाने वाले खेल महाकुंभ में क्रिकेट, खोखो, वॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिंटन और एथलेटिक्स प्रतियोगिताएं होंगी। जिलों में विधानसभाओं की भौगोलिक परिस्थिति के अनुरूप अलग-अलग खेल प्रतियोगिताएं कराईं जाएंगी। इसके लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रभारी नियुक्त किए जाएंगे। इसके बाद मंडल और बाद में राज्य स्तर पर भी खेल महाकुंभ का आयोजन करने की योजना है। नशा मुक्त उत्तराखंड बनाने के संकल्प को जमीन पर उतारने के इस प्रयास में युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता शत-प्रतिशत योगदान देंगे। भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष नीरज बिष्ट, जिलाध्यक्ष कार्तिक हरबोला, प्रदेश मंत्री विपिन पांडेय, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी गौरव जोशी, कुमाऊं सह संयोजक हिमांशु मिश्रा, मनोज रावत, उदित चौधरी आदि भी मौजूद रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!