शारीरिक शोषण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज
रुड़की(आरएनएस)। क्षेत्र निवासी युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया है। युवती ने आरोपी के परिजनों पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि काफी समय पहले उसकी एक युवक से दोस्ती हुई थी। युवक तभी से पीड़िता के साथ शादी करने की बात कहकर उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा है। आरोप है कि जब युवक को शादी करने के लिए कहा गया तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी व उसके परिजनों ने युवती के साथ गाली गलौज कर उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर कमलजीत निवासी कपासी थाना सहारनपुर तथा उसके पिता सोमपाल व एक अन्य परिजन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। भगवानपुर थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी गई है।