रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में गिरी कार, चालक समेत दो को बचाया

हरिद्वार। चालक को नींद की झपकी आने से अनियंत्रित हुई कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गंगा में जा गिरी। आनन-फानन में पहुंची रोड़ीबेलवाला चौकी पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार सवार चालक और उसके परिचित को बाहर निकाल लिया। इसके बाद कार भी बाहर निकाल ली गई। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चालक और उसके परिचित को छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना हरिद्वार-ऋषिकेश हाईवे स्थित ओमपुल के पास घटित हुई। पेशे से टैक्सी चालक अजय पुत्र संतोष सिंह रावत निवासी झंडी चौड पश्चिमी थाना कोटद्वार शुक्रवार को चारधाम यात्रा से लौटा था। सवारियों को छोड़कर अपने परिचित गणेश कुमार पुत्र हरीश चंद निवासी ग्राम अमसौड कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल के साथ लौट रहा था। जैसे ही कार ओमपुल के पास पहुंची तभी चालक को नींद की झपकी आने के चलते अनियंत्रित हुई कार रेलिंग तोड़ते हुए सीधे नीचे जा गिरी। राहगीरों ने सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद रोड़ीबेलवाला चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने जल पुलिस की मदद से कार चालक एवं उसके परिचित को बाहर निकाल लिया कार को भी क्रेन की मदद से निकाला गया। चौकी प्रभारी प्रवीण रावत ने बताया कि चालक को झपकी आने के चलते हादसा हुआ है। चालक समेत दोनों युवकों की हालत खतरे से बाहर हैं। कार को कब्जे में ले लिया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version