25/03/2023
चौथे दिन भी नहीं लगा शारदा नदी में डूबे श्रद्धालु का सुराग
चम्पावत। शारदा नदी में डूबे श्रद्धालु का चौथे दिन भी सुराग नहीं लग सका। पुलिस, एसडीआरएफ और गोताखोर के जवान तलाश में जुटे हुए हैं। बुधवार को बूम आश्रम घाट के पास अलीगढ़, यूपी निवासी अभिषेक (18) पुत्र राम बाबू शारदा नदी में स्नान करने के दौरान तेज प्रवाह में बह गया था। दर्शन करने से पहले वह बूम स्थित शारदा नदी किनारे परिजनों के साथ स्नान कर रहा था। इसी दौरान श्रद्धालु गहरे पानी में चला गया। परिजनों और आस पास स्नान कर रहे लोगों ने युवक को काफी देर तक खोजा लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। इधर एसडीआरएफ और जल पुलिस के गोताखोर श्रद्धालु की खोजबीन में जुटे हैं। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि खोजबीन जारी है।