शराब पीने से मना करने पर पुलिसकर्मियों से भिड़े युवक
रुद्रपुर(आरएनएस)। नैनीताल हाईवे पर गांधी पार्क के पास बुधवार रात शराब पीने से मना करने पर तीन युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गए। आरोप है कि इस दौरान युवकों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की भी की। इसमें दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। सूचना पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, बुधवार रात करीब दस बजे पुलिस को सूचना मिली कि नैनीताल हाईवे पर गांधी पार्क की दीवार के पास तीन लोग शराब पीकर हुड़दंग कर रहे हैं। इस पर बाजार चौकी प्रभारी पकंज महर समेत हेड कांस्टेबल दीप चंद्र, प्रवीन रावत, हरीश रावत मौके पर पहुंचे और तीनों को शराब पीने से मना किया। आरोप है कि इस पर एक युवक पुलिसकर्मियों पर राजनैतिक पार्टी से जुड़े होने का हवाला देकर दबाव बनाने लगा। आरोप है कि इसके बाद तीनों पुलिसकर्मियों से ही गाली-गलौज करने लगे। इतना ही नहीं, एक युवक ने कांस्टेबल का गिरेबान पकड़ लिया। इस दौरान पुलिस और युवकों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई। धक्का-मुक्की में दो पुलिसकर्मी चोटिल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में तीनों ने अपने नाम दीपक राणा निवासी प्रीत विहार रुद्रपुर, बृजेश पंत और कंचन पाठक निवासी झा कॉलोनी पंतनगर बताए। कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।