शराब पीकर वाहन चलाने पर 9 चालकों के डीएल जब्त

पौड़ी(आरएनएस)।  जिले में शराब पीकर वाहन चलाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। पौड़ी पुलिस ने गुरुवार को शराब पीकर वाहन चलाने के मामले में 9 चालकों के डीएल जब्त किए है। सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने को लेकर पुलिस ने जिलेभर में अभियान चलाया।एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह के निर्देशों पर जिलेभर में पुलिस ने इस बाबत अभियान चलाते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। एसएसपी पौड़ी ने बताया है कि शराब पीकर वाहन चलाने वाले 9 चालकों के डीएल जब्त किए गए है, जबकि 146 वाहनों के अभी तक चालान किए गए हैं। इसके साथ ही ओवर स्पीड और ओवलोडिंग को लेकर भी पुलिस की चेकिंग सख्त की गई है। एसएसपी ने कहा है कि सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस खासकर शराब पीकर वाहन चलने के साथ ही ओवरलोड और ओवर स्पीड के मामलों में एमवी ऐक्ट के तहत कार्रवाई कर रही है। एसएसपी के मुताबिक 106 वाहनों से 63 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया है, जबकि 40 वाहनों का चालान कर कोर्ट के लिए भेजा गया है।

error: Share this page as it is...!!!!