शराब पीकर होली में हुड़दंग मचा रहे 03 लोग गिरफ्तार

अल्मोड़ा। शराब पीकर होली में हुड़दंग मचा रहे 03 लोगों को धौलछीना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। रविवार को थाना धौलछीना में सूचना प्राप्त हुई की बखरियाटाना में 03 लोग शराब पीकर शोर-शराबा कर उत्पात/मार-पीट कर रहे हैं। सूचना पर धौलछीना पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची, तो 03 लोग शराब पीकर मार-पीट में उतारू होकर शोर-शराबा, हंगामा कर रहे थे, जिन्हें काफी समझाने का प्रयास किया गया, परन्तु वह पुलिस कर्मियों के समझाने पर भी नही मान रहे थे। शान्ति व्यवस्था व किसी प्रकार की अप्रिय घटना के दृष्टिगत तीनों व्यक्तियों को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही अमल में ले गई। गिरफ्तार व्यक्ति अर्जुन लाल, जीवन लाल व सुनील कुमार सभी बखरियाटाना, धौलछीना के निवासी हैं।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version