यूसीसी पंजीकरण कार्य को अभियान रूप में चलाया जाए: जिलाधिकारी

अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में समान नागरिक संहिता के पंजीकरण की प्रगति को लेकर जिला कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने जिले में यूसीसी पंजीकरण को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि पंजीकरण कार्य को अभियान रूप में चलाया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर पर विशेष कैम्पों का आयोजन कर पंजीकरण प्रक्रिया को शीघ्रता से पूर्ण किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अपने विभाग में कार्यरत कार्मिकों, जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के बाद हुआ है उनका अनिवार्य रूप से 100 प्रतिशत पंजीकरण कराएं। कहा कि जिनका पंजीकरण अनिवार्य विवाह पंजीकरण के तहत हुआ है, वह भी यूसीसी में एक्नॉलेजमेंट अनिवार्य रूप से कराएं। उन्होंने कहा कि जो रजिस्ट्रार इस कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे, उन्हें सम्मानित किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों का कार्य अपेक्षा के अनुरूप नहीं पाया जाएगा, उन्हें चेतावनी देते हुए कहा कि वे तत्काल अपने प्रदर्शन में सुधार लाएं, अन्यथा उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि यह पंजीकरण अभियान शासन की प्राथमिकता में है और इसके सफल क्रियान्वयन हेतु सभी को तत्परता से कार्य करना होगा। विदित हो कि जनपद अल्मोड़ा में ट्रेज़री डेटा के अनुसार 12533 कार्मिक कार्यरत है। इनमें से 4092 कार्मिक ऐसे हैं जिनका विवाह 26 मार्च 2010 के पश्चात हुआ। 3362 कार्मिकों का पंजीकरण/ आवेदन किया जा चुका है। इस प्रकार जनपद में अद्यतन आंकड़ों के अनुसार 82.16 कार्मिकों का पंजीकरण यूसीसी के अंतर्गत किया जा चुका है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आरसी पंत, जिला कमांडेंट होमगार्ड नितिन काकेरवाल, जिला पंचायतीराज अधिकारी राजेंद्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीतांबर प्रसाद समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे साथ ही सभी उपजिलाधिकारी वर्चुअली उपस्थित रहे।